बेलदौर में कोर्टिवा के ड्रोन उर्वरक छिड़काव से होगी स्मार्ट खेती की शुरुआत -विधायक

बेहतर उत्पाद के लिए लगातार सुदूरवर्ती इलाके में वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग कर जागरूक किया जा रहा है
बेलदौर. मक्का के लिए चर्चित इलाके में कोर्टिवा के ड्रोन उर्वरक छिड़काव तकनीक से स्मार्ट खेती का शुभारंभ होगा. इससे किसानों को श्रम, समय एवं लागत की बचत के साथ साथ अत्यधिक रासायनिक खाद के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव में भी कमी आएगी. उक्त बातें शनिवार को सकरोहर के धरक्कासिंह बासा में कोर्टिवा एग्रोसाईस के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला में विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने कहीं. वही धरक्कासिंह बासा के किसान विनोद सिंह के मक्का लगे खेत में ड्रोन से उर्वरक का छिड़काव रिमोट से करते विधायक श्री पटेल समेत बीएओ डॉ प्रभात रंजन, नपं बेलदौर की चेयरमैन ममता कुमारी एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने किसानों के खेती के वैज्ञानिक तरीके अपनाने की सलाह दी. वही उक्त कृषक जागरूकता कार्यशाला में बीएओ ने किसानों को विभाग के किसान कृषि एप पर मिलने वाली मंडी समेत खेती के वैज्ञानिक तरीके को लेकर उपयोग कर जागरूक किए. इस दौरान कोर्टिवा एग्रोसाईस पायोनियर के टीएसएस कपिल श्री वास्तव ने बताया कि जिले में करीब 500 एकड़ मक्का लगे खेत में निशुल्क ड्रोन से उर्वरक का छिड़काव किया जाएगा. इसमें बेलदौर प्रखंड में ही करीब 250 एकड़ मक्का खेत में छिड़काव किए जाने का लक्ष्य है इसके लिए किसानों का चयन किया जा रहा है. इसके अलावे इन्होंने किसानों को ड्रोन तकनीक से फसलों में दवाई छिड़काव से होने वाले समय, लागत की बचत के साथ साथ बेहतर पैदावार प्राप्त होने की जानकारी दी. इन्होंने बताया कि किसानों को बेहतर उत्पाद के लिए लगातार सुदूरवर्ती इलाके में वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग कर जागरूक किया जा रहा है. वही ड्रोन तकनीक से होने वाले फायदे को देख किसान उत्साहित नजर आ रहे थे. मौके पर कोर्टिवा एग्रोसाईस के बेगूसराय टीएसएस अंजलि सिंह, सहरसा के टीएसएस अलोक कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, अशोक चौधरी, किसान उपेन्द्र सिंह, अयोध्या सिंह, महेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, उपमुखिया आलोक सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




