थाना क्षेत्र के रामपुर की घटना, नहाने के दौरान हुई घटना गोगरी. थाना क्षेत्र के रामपुर में अपने भाई को डूबता देख उसे बचाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से बहन की मौत हो गयी, जबकि उसका डूबता हुआ भाई किसी तरह बच गया. घटना तब हुई जब रामपुर में बाढ़ के पानी में शुक्रवार की दोपहर में नहाने के लिए पानी में छलांग लगा दिया जबकि बहन भी वहीं पास में नहा रही थी और भाई डूबने लगा जिसे बचाने के प्रयास में बहन भी डूब गई. मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नं 05 निवासी मोहम्मद कयूम के 15 वर्षीय पुत्री नाजमीन परवीन के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई दिनेश कुमार, सिंटू कुमार, रामपुर सरपंच नूर आलम, मुखिया कृष्णानंद यादव आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है. घटना के बाद गोगरी सीओ दीपक कुमार ने कहा कि सरकारी मुआवजा के तहत परिजन को कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर सरकार से दिए जाने वाली सहायता राशि का चेक प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

