चौथम. प्रखंड अंतर्गत तेगाछी गांव में बागमती नदी के तट पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान कथा यज्ञ का मंगलवार को समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धा और भक्ति के साथ अंतिम दिन आहूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया शशि भूषण कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने आहुति कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. बताया जाता है कि मंदिर में प्राण प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 18 नवम्बर से यहां श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई थी. सात दिनों तक मंदिर पूजन, हवन यज्ञ, एवं भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसके बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया गया. मुखिया शशि भूषण सहित श्रद्धालुओं द्वारा मंगलवार को आहूति देने के बाद संगीतमय श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान कथा यज्ञ का समापन हो गया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

