खगड़िया. शहर के आर्य समाज रोड स्थित श्री बड़ी सरस्वती स्थान परिसर में भगवान श्री गणेश, मां दुर्गा और मां सरस्वती की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. रविवार को शहर के आर्य समाज रोड स्थित मंदिर से शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या महिलाएं व युवती तथा श्रद्धालुओं ने एनएसी रोड, स्टेशन रोड, सागरमल चौक, राजेन्द्र चौक, थाना रोड, मेन रोड, लोहा पट्टी, बबुआ गंज, प्रकाश टॉकीज रोड, मील रोड होते हुए पुनः सरस्वती स्थान पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते रहे. शोभायात्रा में मां दुर्गा और मां सरस्वती की जयकारों के साथ श्रद्धालु झूमते गाते रहे. शोभा यात्रा में कुंवारी कन्या, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल थे. शोभायात्रा पर श्रद्धालुओं ने छत से पुष्प वर्षा किया तो कहीं आरती की थाल से पूजा अर्चना की. शोभायात्रा में पूर्व नगर उपसभापति राजकुमार फोगला, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत के नेतृत्व में निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल विकास पंडित, पवन गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, विजय रवि, तिलक वर्मा, चंदन फोगला, पिंटू कुमार, संजय वर्मा, अक्षय कुमार सूरी, प्रहलाद गुप्ता, शुभम कुमार, शैलेश वर्मा,आशिष वर्मा, संजय कुमार अतुल कुमार, पारस गुप्ता आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही. शोभायात्रा की समाप्ति बाद श्री फोगला ने कहा कि नगर भ्रमण के उपरांत वेदी पूजन और शय्याधिवाह, सोमवार को वेदी पूजन एवं प्राण-प्रतिष्ठा और चार मार्च को पूर्णाहुति के साथ अपराह्न महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को आकर्षक रूप देने को लेकर प्रत्येक संध्या सात बजे से रात्रि दस बजे तक रामलीला शिव तांडव के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है