मानसी. रामनवमी के अवसर पर रविवार को नगर पंचायत स्थित बम काली मंदिर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत की गई. शोभा यात्रा कमेटी के अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रामनवमी के दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि यात्रा की शुरुआत मानसी के बम काली मंदिर से किया गया है. यात्रा बम काली मंदिर से शुरू होकर रेलवे रिटायर्ड बांध खुटिया तक गया. उसके बाद पुनः मानसी बाजार, भगवती मंदिर से मानसी प्रखंड कार्यालय, खुटिया गांव होते हुए बिजली ग्रिड के रास्ते वियाडा तक यात्रा किया गया. उसके बाद पुनः वापस रेलवे ढाला के रास्ते लोहिया चौक होते हुए बम काली मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया. शोभा यात्रा कमेटी के सचिव शुभम कुमार और कोषाध्यक्ष लक्की कुमार ने कहा कि शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा के पूजनोत्सव को शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न कराया गया है. शोभा यात्रा के दौरान गाजे-बाजे, झंडे और अन्य धार्मिक सजावट की विशेष व्यवस्था किया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था किया गया था. उन्होंने कहा कि यह आयोजन नगरवासियों की आस्था और परंपरा का प्रतीक है. जिसे हर संभव सफल बनाया गया है. इधर, भव्य शोभा यात्रा में मानसी बीडीओ राजीव कुमार और सीओ मो. आमिर हुसैन सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. मानसी सीओ मो. आमिर हुसैन ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से भव्य शोभा यात्रा संपन्न कराया गया है. मौके पर वार्ड पार्षद हीरालाल यादव, रवि कुमार, अमृत राज, अखिलेश राज, शोभा यात्रा के समिति शुभम कुमार, अमन यादव, चंदन रजक, मनीष कुमार, रंजन कुमार, सरोज शर्मा आदि दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है