21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शनि जयंती आज, तैयारी को लेकर भक्तों में उत्साह

शनिदेव 29 मार्च के दिन कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में करेंगे गोचर

शनिदेव 29 मार्च के दिन कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में करेंगे गोचर गोगरी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि मंदिर जमालपुर यूनियन बैंक के बगल में 29 मार्च को शनि जयंती का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. शनि जयंती को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मूर्ति कलाकार मणि प्रसाद शनि भगवान की मूर्ति की रंगाई पूर्ण करने में लगे हुए हैं. 29 मार्च को अमावस्या को शनि जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनायी जाएगी. इसको लेकर अभी से ही तैयारी की जा रही है. शनि मंदिर के पुजारी मनोहर शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 29 मार्च 2025 को शनि अमावस्या के दिन न्याय के देवता शनिदेव राशि भी परिवर्तन करेंगे. शनिदेव के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को शनि की बाधा से मुक्ति मिलेगी. जहां कुछ राशियों पर से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या समाप्त होगी. तो वहीं कुछ की शुरू होगी. इसके कारण कुछ लोगों को कार्यों में बाधाएं व परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. शास्त्र के अनुसार शनिदेव एक राशि में ढाई साल तक गोचर होते हैं. इस दौरान उन राशियों पर शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या होती है. साढ़ेसाती व ढैय्या जिस राशि पर होती है, उस राशि के जातकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आपकी राशि पर भी शनि की साढ़े साती या ढैय्या का प्रभाव आने वाला है या चल रहा है तो ऐसे में उनके प्रभाव को कम करने के लिए आप कुछ विशेष मंत्रों का जाप कर सकते हैं. शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से बचने के लिए मंत्रों का जाप करना लाभप्रद हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel