गोगरी. खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय पटना के तत्वावधान में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ट्राइसम भवन गोगरी में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया. शनिवार को ग्रामोद्योग विकाश योजना के तहत ग्रामीण सिलाई समृद्धि योजना के अंतर्गत गोगरी, चौथम और खगड़िया प्रखंड के 40 स्वच्छताकर्मी, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं को 15 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रशिक्षित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए के लिए ऑटोमैटिक सिलाई मशीन का दिया गया. जिससे महिला खुद अपने और परिवार का भरण पोषण कर सके. उक्त जानकारी गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

