चौथम. प्रखंड के मध्य बोरने पंचायत अंतर्गत तेगाछी गांव में मंगलवार से कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत हो गई. कलश शोभा यात्रा की शुरुआत तेगाछी गांव से हुई. इसके बाद कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं एवं श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ देवका स्थित माता भगवती के मंदिर पहुंचे, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया. फिर वहां से कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु देवका, कैथी, नया टोला कैथी, आरा मिल चौक के रास्ते फिर से तेगाछी गांव पहुंचे. जहां फिर से यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना की गई. स्थानीय मुखिया शशि भूषण कुमार ने बताया कि गांव में शिव मंदिर का निर्माण किया गया है. जहां मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. इसी के उपलक्ष्य में यहां श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया है. अंतिम दिन मंदिर शिव मन्दिर में शिव परिवार के प्रतिमाओं का स्थापना किया जाएगा. इधर कलश शोभा यात्रा को लेकर पूरा पंचायत का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

