जिला व प्रखंड स्तर पर निगरानी कमेटी गठित खगड़िया. महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली सेवा पखवारा अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को किया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में सेवा पखवारा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना. स्वच्छता व स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, शिक्षा, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व सेवाभाव को मजबूत करना है. सेवा पखवारा की सभी गतिविधियां पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा. इसके लिए निगरानी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जिला स्तर पर निगरानी समिति में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जीविका परियोजना प्रबंधक सहित 12 अधिकारियों को नामित किया गया है. प्रखंड स्तर पर निगरानी समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

