चौथम. भाजपा की पूर्वी मंडल की बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष सोनी देवी की अध्यक्षता में करुआमोड़ स्थित मुखिया आवास पर हुई. बैठक में पार्टी के सेवा कार्यशाला के तहत सेवा पखवारा कार्यक्रम की चर्चा की गई. बैठक में पार्टी के जिला महामंत्री इंदु भूषण सिंह कुशवाहा सहित मंडल प्रभारी नवीन कुमार सिन्हा, विधानसभा विस्तारक अनन्त कुमार एवं विधानसभा संयोजक सुधीर कुमार यादव भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी के नेताओं ने कहा कि आगामी 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक पार्टी सेवा पखवारा के रूप में मनाएगी. इस दौरान सेवा कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहयोग किया जाएगा. अस्पतालों में मरीजों के बीच फल और भोजन का वितरण किया जाएगा. कार्यशाला में उपस्थित मंडल महामंत्री विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष चुनचुन सिंह, मंत्री नंदकिशोर सिंह, मंत्री मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री फंटुस कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख बिपिन कुमार, रविन्द्र प्रसाद शर्मा मिथिलेश गुप्ता, प्रेमचंद सिंह, सुनील दास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

