खगड़िया. अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा ने बुधवार को वार्ड संख्या- 22 मलिक टोला में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. वहीं वार्ड संख्या -22 जमालपुर में स्थित सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया. भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाय. ताकि आम नागरिकों को इसका समुचित लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

