शादी का वीडियो हो रहा है वायरल, कार्रवाई की हो रही मांग—
सरपंच ने कहा, दोनों पक्षों के परिजनों की रजामंदी से करायी गयी शादीपरबत्ता. थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में तीन बच्चों की मां के साथ नाबालिग लड़के का सरपंच ने शादी कराया. अब कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है. नाबालिग लड़के से 29 वर्षीय महिला के साथ विवाह करने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडिया का प्रभात खबर पुष्टी नहीं करता है. बताया जाता है कि स्थानीय सरपंच ने नाबालिग लड़के का तीन बच्चों की मां के साथ विवाह कराया है. हालांकि सरपंच ने कहा कि दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी करायी गयी है. बताया जाता है कि दर्जनों तमाशबीनों ने इस पूरे रस्म को अपने मोबाइल में कैद किया. जिसके बाद इसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. लोग इस शादी को लेकर अचंभित हैं. इस विवाह को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं .साथ ही इसे सामाजिक कुरीति बताकर इस विवाह में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस विवाह को संपन्न कराने में वहां के सरपंच सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने बड़ी भूमिका अदा की है.
नाबालिक के प्यार में पागल महिला ने पति एवं बच्चों को भी छोड़ा
कुल्हड़ीया गांव निवासी सरवन कुमार शर्मा ने थाना में आवेदन देकर सूचना दिया था कि पत्नी कंचल देवी साथ में रहना नहीं चाहती है. पत्नी का प्रेम प्रसंग रिश्ते में चचेरे भतीजे के साथ चल रहा है. जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है. उसके साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. हालांकि मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ने का मन बना चुकी थी. इस बीच अलग-अलग पत्र भी वायरल हो रहा है.जिसमें प्रेमिका ने यह स्वीकारोक्ति बयान लिखा है कि उसे अपने पति सरवन शर्मा एवं तीन बच्चों से कोई वास्ता नहीं है, ना ही भविष्य में कोई रिश्ता रखेगी. ऐसा ही एक बयान सरवन शर्मा ने भी दिया था. वहीं नाबालिग लड़का ने भी अपने बयान में कहा था कि वह माता-पिता के पास रहेगा.सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में हुआ विवाह
बीते 15 मार्च को नाबालिग लड़का एवं महिला की कथित शादी में पंचायत की सरपंच शोभा देवी व उनके पति कविनंदन तिवारी सहित वार्ड संख्या 2 के पंच एवं वार्ड सदस्य के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए. बताया जाता है कि यह पूरा कार्यक्रम सरपंच के दरवाजे पर स्थित एक कोचिंग परिसर में संपन्न हुआ.
बाल विवाह को प्रोत्साहन
एक तरफ जहां सरकार बाल विवाह को रोकने के लिए कठोर नियम बनायी है तो वहीं जनप्रतिनिधि नियम के विपरित कार्य कर रही है. जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि सहित इस विवाह को संपन्न कराने में भूमिका अदा करने वाले परिजनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय. इस विवाह को लेकर आम लोगों में भी काफी गुस्सा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है