खगड़िया. सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बछौता व उच्च माध्यमिक विद्यालय भदास उतरी के बच्चों ने ट्विनिगं आफ स्कूल प्रोग्राम में भाग लिया. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय बछौता की छात्रा भाषण में रुपम कुमारी, कविता पाठ में आकांक्षा कुमारी, पेंटिंग में माधुरी कुमारी, एकल गान प्रतियोगिता में सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय भदास दक्षिणी की छात्रा वर्षा कुमारी कहानी लेखन एवं म्यूजिकल चेयर, विज्ञान प्रदर्शनी में मयूरेश कुमार, समूह गान में शिवानी व अमृता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार, सह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने की. कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाचार्य विभुति कुमार, मंच संचालन शशि कुमार ने किया. शिक्षक दुर्गेश चंद्र त्रिनेत्रम, ज्योति कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

