14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पूर्व में किए गए सर्वे की सूची के सत्यापन कार्य में तेजी लाना था

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में बुधवार की दोपहर दो बजे तक पीएम आवास योजना की समीक्षा के लिए एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक और आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार द्वारा आवास योजना की समीक्षा की गई. साथ ही आवास योजना को लेकर हो रहे सर्वेक्षण की भी रिपोर्ट ली गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पूर्व में किए गए सर्वे की सूची के सत्यापन कार्य में तेजी लाना था. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक योग्य लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके. प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इसमें आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक और विकास मित्र शामिल है. इन सभी को आपसी सहयोग से पंचायत स्तर पर योग्य और सही लाभार्थियों की पहचान कर जल्द से जल्द सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. यह सूची निर्धारित समय सीमा के भीतर जिले को सौंपनी होगी. सभी आवास सहायकों और संबंधित कर्मियों को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel