परबत्ता. गत वर्ष बाढ़ के दौरान कुछ जगहों पर गोगरी नारायणपुर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रथम फेज में गोगरी – नारायणपुर तट बंध के 27 वां किलोमीटर तेमथा करारी में 150 मीटर, उदयपुर 39 वां किलोमीटर पर 250 मीटर व अकहा गांव के समीप 44 वां किलोमीटर पर 200 मीटर मरम्मत कार्य के जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण विभाग ने द्वारा चिन्हित किया है. तेमथा करारी गांव के नजदीक मरम्मती कार्य जोरशोर से किया जा रहा है. मरम्मत कार्य तीन लेयर में पूरा किया जाना है. पहला मिट्टी वर्क, दूसरा गेबियन (जियो बेग) कार्य व तीसरा स्लोव पीजिंग (टू लेयर जियो बेग) शामिल हैं. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने बताया कि तीनों स्थान पर कनीय अभियंता विजय कुमार के देखरेख में कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है