खगड़िया. स्थानीय कोशी काॅलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रेड रीबन क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रलोक भारती ने किया. कार्यक्रम के मुख्य पदाधिकारी बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के असीम झा की उपस्थित में रेड रन 2025 का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिला के विभिन्न महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व स्वयं शिक्षक भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर एनसीसी प्रोग्राम ऑफिसर डॉ संजय कुमार मांझी, पीटीआइ सुरेश बैठा, स्पोटर्स सचिव डॉ मिथिलेश कुमार, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

