10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़िया गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए रंजीत रमण

कार्यक्रम में रविवार छठे चरण मे सम्मान समारोह रखा गया था

चौथम. अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया द्वारा दो दिवसीय महाधिवेशन, चौथम प्रखंड स्थित पिपरा गांव में रविवार को सम्पन्न हो गया. इस महाधिवेशन मे देश के विभिन्न कोनों से कवि और कवियत्रियों ने शिरकत की. यह कार्यक्रम साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में रविवार छठे चरण मे सम्मान समारोह रखा गया था. जिसमे कवि कवयित्री, साहित्यकार, शिक्षक, एंव समाजिक स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने बाले में से एक मात्र खगड़िया जिला से खगड़िया गौरव सम्मान से समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमेन सह कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान एवं अजय हॉस्पिटल, परोरा, पूर्णिया के डायरेक्टर रंजीत रमण को, मंच के पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र, मेडल, प्रस्तिति पत्र, एंव आवार्ड देकर सम्मानित किया गया. सम्बोधन मे मंच के संस्थापक शिव कुमार अपने सम्बोधन मे कहा की आज इस मंच से एक मात्र खगड़िया गौरव सम्मान से सम्मानित रंजीत रमण को इसलिये मंच कर रही है कि इनको बचपन से साहित्य संस्कृति को मजबूत करने मे भूमिका रही है. साथ ही इन्होंने कठिन संघर्ष कर इस गांव के ग़रीबी मे जन्म लेकर अपनी मेहनत, लगन से आज शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पूर्णिया जिला में जाकर लोगों का बेहतरीन सेवा प्रदान कर रहे हैं. साथ ही कई अनाथ बच्चे को गोद लेकर नर्सिंग कि क्षेत्र मे अच्छी शिक्षा देकर उनके अपने मंजिल पर पहुंचा रहे है. मौके पर रंजीत रमण ने कहा कि आज मेरे लिए बड़ी खुशी का क्षण है. जीवन में कई आवार्ड मिला जिला राज्य स्तर पर लेकिन आज सबसे खुशी इसलिये हो रही है कि अपने जिला ही नही अपनी जन्मभूमि पवित्र गांव पिपरा कि धरा पर इन सभी सरस्वती के वरद पुत्र, पुत्रीयों की उपस्थित मे हमे आवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. कहते है न दुनिया सम्मान करे, लेकिन घर मे सम्मान नही तों सारा सम्मान व्यर्थ हो जाती है. लेकिन आज रोम रोम हर्षित हो रही है की मुझे मेरे मातृभूमि ने सम्मान दिया, इस सम्मान के आगे सारे सम्मान कम हो जाते हैं. इस पवित्र सम्मान के लिए हम अपने साहित्यिक मार्गदर्शक आदरणीय शिव कुमार सुमन का, प्रिय साथी अग्रजीत, और हम अपने माता प्रेमा देवी, पिता जनार्दन दास को नमन करते हैं. साथ ही बधाई देने बाले मे संस्था के सचिव कंचन भारती, प्रिंसपल सुधाकर कुमार, समाज सेवी विजय पौद्दार, पिपरा के वर्तमान मुखिया रीना देवी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, पूर्व सरपंच दिलीप कुमार, पंचायत समिती गोविंद कुमार, सभी ने ढेर सारी बधाई दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel