बेलदौर. प्रखंड के पीरनगरा पंचायत के केहरमंडल टोला में राम-जानकी विवाहोत्सव का शुभारंभ से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक उक्त विवाहोत्सव का शुभारंभ बीते बुधवार को पीरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बुधवार की रात पीरनगरा पंचायत की मुखिया मंजू देवी फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार,मेला अध्यक्ष उदय कुमार मंडल, सरपंच गजेन्द्र राम, संगम कुमार, डॉ जयकरण , गौतम कुमार, बंटी कुमार, मनोज पोद्दार, वार्ड सदस्य भैरव मंडल, पंच विद्यानंद मंडल, धीरज कुमार समेत मेला कमेटी के सदस्य मौजूद थे. उक्त मेले में स्थानीय समेत दूर दराज के सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, मेला की शुरूआत भगवान राम के विवाह उत्सव के साथ हुआ. इस संबंध में मेला अध्यक्ष उदय मंडल ने बताया कि राम जानकी विवाहोत्सव सह मेला हम लोगों के पूर्वजों के द्वारा ही लगाया जा रहा है. उक्त मेला में दो दिवसीय संस्कृति के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वही मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह चौकीदार बल की प्रतिनियुक्ति किए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

