26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 सूत्री मांगों को लेकर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने दिया धरना

24 सूत्री मांगों को लेकर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने दिया धरना

खगड़िया. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष के बैनर तले मांगों को लेकर धरना दिया, जिसका नेतृत्व रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने किया. सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चयनित क्रमशः खगड़िया, मानसी एवं महेशखूंट के निर्माण कार्यों में गति लाने की मांग की. वृद्ध व अ:सहाय महिला एवं दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा-पेंशन की राशि को बढ़ाकर 6 हजार रुपया प्रतिमाह किये जाने तथा रेल विभाग द्वारा दी जाने वाली रियायती टिकट पुनः जारी किया जाय. खगड़िया स्टेशन हाजीपुर जोन में सर्वाधिक आय देने वाली एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जो रेलवे को टिकट से तकरीबन 30 करोड़ रुपये आय राजस्व के रूप में देती है. वहीं दूसरी ओर करीबन उसकी रैंक प्वाइंट से मालगाड़ियों के बुकिंग से करीबन 30 करोड़ का राजस्व रेल को प्राप्त होती है ओर पार्सल से भी 5 करोड़ रुपये की आमदनी रेल विभाग को मिलती है. खगड़िया से रेल मार्ग निकलती है जो क्रमशः कटिहार, सहरसा, अलौली, समस्तीपुर, बरौनी, जमालपुर (मुंगेर) के लिए ट्रेनें खुलती है. कई महत्वपूर्ण मार्गों के लिए खगड़िया से होकर ट्रेनें जाती है. लेकिन, अफसोस की बात है कि सबसे निकट का महानगर कोलकाता और निकटवर्ती भागलपुर एवं देवघर के साथ ही साथ सीतामढ़ी व रक्सौल एवं धनबाद व रांची के लिए ट्रेनें उपलब्ध नहीं है. जोशी ने कहा कि वृद्ध, दिव्यांगों को कोराना के बीमारी के समय से रियायती टिकट पुनः जारी किया जाय, सहरसा, बेगूसराय, न्यू बरौनी, हाथीदह अपर, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर के रास्ते हावड़ा अथवा सियालदह के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जाय, सहरसा से मुंगेर, भागलपुर होते हुए साहेबगंज के बीच चलने वाली ट्रेन जो कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी, उसे पुनः चालू किया जाय, जोगबनी अथवा कटिहार से खगड़िया, मुंगेर के रास्ते जमालपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाय, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय के बीच गंगा नदी पर नवनिर्मित पुल के एप्रोच पथ का नामकरण पद्मश्री स्व. रामविलास पासवान के नाम पर किया जाय, जोगबनी से पटना के बीच भाया कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना सिटी के रास्ते पटना के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जाय, कटिहार, सहरसा अथवा एनजेपी से पटना होते हुए सूरत, अंकलेश्वर अथवा भरूच के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जाय, दरभंगा, रक्सौल या मुजफ्फरपुर से एक ट्रेन प्रतिदिन संघमित्रा एक्सप्रेस के रूप में चतली है,जो मुजफ्फरपुर, यशवंतपुर के रेल मार्ग पर दरभंगा से मैसुर के बीच चलायी जाय अथवा मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर को ही प्रतिदिन चलाई जाय, बरौनी अहमदाबाद स्पेशल, दानापुर पुणा सुपरफाष्ट एवं पाटलिपुत्र यशवंतपुर सुपरफाष्ट ट्रेन को बदल कर सहरसा एवं लौकहा बाजार के बीच चलाई जाती है, पटना पुणा पाटलिपुत्रा, बरौनी अहमदाबाद, ट्रेन की रैक को क्रमश सहरसा एवं लोकाहा बाजार तक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. उसके स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त कर स्थायी ट्रेन चलायी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel