बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार स्थित मां काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने बताया कि उक्त मंदिर में पूर्वजों द्वारा स्थापित किए गए मां काली के पीतल की मूर्ति टूट गयी थी. इसके कारण पीतल की मूर्ति फिर से मां काली के मंदिर में स्थापित किया गया. इसको लेकर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सकरोहर के पचरासी गांव स्थित भगवती स्थान परिसर के कुआं से कन्याओं ने पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर मंदिर का परिभ्रमण करते हुए बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर का परिभ्रमण किया. परिभ्रमण करते हुए तिलाठी चौक होते हुए बेलदौर बाजार के विभिन्न मार्ग होते हुए काली स्थान पहुंचकर जयकारा लगाते प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो गयी.इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा चौक -चौराहे पर कलश यात्रियों के सेवा को लेकर पानी सरबत एवं फल का वितरण किया जा रहा था. उक्त कलश शोभायात्रा में काली पूजा कमेटी के मेला मालिक त्रिशंकर कुमार, अध्यक्ष आशीष कुमार गुड्डू, कोषाध्यक्ष वीरू कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार फंटूश, मनोज कुमार, सुनील रजक, ललन रजक, पैक्स अध्यक्ष विदुर कुमार, सिकंदर भगत, चेयरमैन ममता कुमारी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

