24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी के शव का कराया गया पोस्टमार्टम

नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढ़ाला पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी सुजीत कुमार को गोली मार दी थी.

खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढ़ाला पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी सुजीत कुमार को गोली मार दी थी. जिसके कारण बीते रविवार की रात कारोबारी सुजीत कुमार की मौत हो गयी. शव को सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के घर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. देर शाम शव का अंतिम संस्कार परमानंदपुर ढाला के समीप किया गया. मालूम हो कि बीते शनिवार की शाम जमीन कारोबारी सुजीत कुमार को बदमाशों ने रेलवे केबिन ढाला मथुरापुर के समीप गोली मार दिया गया था. गोली लगने के बाद परिजन इलाज के लिए पटना ले गया था. जहां मौत हो गयी. इससे पहले सुजीत के पिता अधिवक्ता प्रेम कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. अधिवक्ता प्रेम ने थाना में दिए आवेदन में घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है. अधिवक्ता प्रेम पटेल ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार शाम आठ बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर कारोबारी सुजीत कुमार बाइक से कुतुबपुर रोड स्थित होटल से घर जा रहा था. रेलवे ढ़ाला बंद रहने के कारण बाइक सवार कारोबारी सुजीत कुमार ढाला पर खड़ा था. इसी दौरान मथुरापुर की ओर से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचकर सुजीत पर फायरिंग शुरू कर दिया था. सुजीत को दो गोली पीठ में व एक गोली सीने में लगी है. गोली लगते ही डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर सुजीत को सदर अस्पताल पहुंचाया था. नगर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुपेश नारायण ने बताया कि कारोबारी की हत्या मामले में जांच की जा रही है. मृतक के परिजन द्वारा तीन लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन को न्यायालय भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें