गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के एमएसआर सैनिक स्कूल परिसर में अनुमंडल स्तरीय पुलिस सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी रमेश कुमार के द्वारा साइबर अपराध से रोकथाम की जानकारी देते हुए कहा गया कि मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें. किसी भी अनजान डिवाइस से कम्प्यूटर को न जोड़ें. कभी भी अपने इमेल आई डी को किसी अनजान को शेयर न करें. अज्ञात ईमेल आईडी पर क्लिक न करें. एटीएम बूथ के अंदर लिखी हुई सलाह को मानें. और उन्होंने शराब पीने के दुष्परिणाम लीवर, कीडनी खराब व कैंसर से होने वाले खतरों से अवगत कराया. इस अवसर पर पुलिस अवर निरक्षक कुमारी निकिता भारती पुलिस अवर निरक्षक उषा कुमारी ने भी अपनी बात रखी. विद्यालय की प्राचार्या रूभा कुमारी ने बच्चों को आवश्य अनावश्यक मैसेज, मोबाइल गेम, गलत बेवसाइट से बचने की सलाह दी. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार ने बच्चों को नशा मुक्त रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नशा का जो हुआ शिकार, बस उजडा उसका घर परिवार””. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अनिता कुमारी, शिक्षक मोहन कुमार, विकेश कुमार, छात्र गुलशन, साक्षी, सोनाली, आयुषि, कनक, सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है