खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी की शिकायत पुलिस महानिदेशक से किया गया. नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने डीजीपी, डीआईजी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कथित अभद्र एवं अनुचित व्यवहार किये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज कराई गयी है. ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि न्यायालय द्वारा गाड़ी छोड़ने का आदेश प्राप्त होने के बाद भी वाहन नहीं छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सदर इंस्पेक्टर से मौखिक शिकायत भी किया गया था. उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गये. लेकिन उनके निर्देश के बावजूद भी कथित रूप से वाहन नहीं छोड़ा गया. श्री मिश्रा ने बताया कि डीजीपी, डीआइजी व एसपी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गयी है. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

