7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमावर्ती चेक प्वाइंट पर पुलिस की सघन वाहन जांच जारी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आयोग के निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन करवाने में जुटी हुई है.

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले पुलिस कर रही कार्रवाई

बेलदौर. विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. छह नवंबर को पहले चरण के तहत बेलदौर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है. आयोग द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आयोग के निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन करवाने में जुटी हुई है. वहीं निर्भिक एवं निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सीमावर्ती एनएच 107 के माली चौक एवं तिलाठी सकरोहर पथ के सकरोहर चौक समीप चेक पोस्ट बनाया गया. उक्त सीमावर्ती चेक प्वाइंट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं एवं लगातार उक्त रूट से आवाजाही कर रहे वाहन की सघन तलाशी जारी है. वहीं संबंधित चेक प्वाइंट पर जारी सघन जांच पड़ताल से शराब कारोबारी एवं अवैध कार्य में संलिप्त लोगों की नींद उड़ी हुई है. जबकि चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं.

इस संबंध में बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है और सभी क्षेत्रों में वाहनों की जांच निरंतर रूप से किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करना तथा विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना है. चुनाव के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखना, शराब की तस्करी पर रोक लगाना, बिना वांछित कागजात के वाहनों का परिचालन करने वालों पर रोक लगाना है. इसके अलावे इन्होंने बताया कि उक्त चेक प्वाइंट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शीफ्टवार ड्यूटी की जिम्मेवारी सौंपी गई है आठ आठ घंटे के शिफ्ट में संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहकर पैनी नजर बनाए हुए हैं एवं लगातार संबंधित पदाधिकारी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं रहे. वहीं सोमवार को सकरोहर चेक प्वाइंट पर दंडाधिकारी सह बीपीएम मुकेश कुमार पासवान, एस आई मनोज कुमार समेत पुलिस बल लगातार उक्त रूट से आवाजाही कर रहे दोपहिया वाहनों की सघन जांच पड़ताल में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel