खगड़िया. समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र 148 अलौली (अ.जा.) एवं 149 खगड़िया के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने मतदाता सूची का अद्यतन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, लॉजिस्टिक प्रबंधन तथा चुनाव आचार संहिता के पालन पर विशेष बल दिया. साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

