एसवीएम के कराटे खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल खगड़िया. खेल भवन में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में एसवीएम जलकौड़ा के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अलग-अलग आयु वर्गों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित कर लिया. एसवीएम मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक सेंसई अजय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान कराटे और एथलेटिक्स दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कराटे प्रतियोगिता में आदर्श कुमार (अंडर 14), मधुमिता कुमारी (अंडर 19), बिट्टू कुमार (अंडर 19), सौरभ कुमार (अंडर 19), रवि कुमार (अंडर 19), आयुष कुमार (अंडर 19) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं सिल्वर मेडल अभिजीत कुमार (अंडर 14), शिवम कुमार (अंडर 14), निशांत कुमार (अंडर 17), नेहा कुमारी (अंडर 17), ओम रतन (अंडर 19) को प्राप्त किया.
एथलेटिक्स में भी खिलाड़ियों ने मचाई धूम
एथलेटिक्स स्पर्धा में भी एसवीएम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. गीता कुमारी ने 400 मीटर में गोल्ड और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता, जबकि रवि कुमार ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अंडर-17 वर्ग में काशी कुमार ने 800 मीटर में गोल्ड तथा 400 व 200 मीटर दोनों में सिल्वर मेडल जीता. प्रतियोगिता में सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी. जलकौड़ा पंचायत के सरपंच ब्रज किशोर सहनी, एसवीएम अध्यक्ष हजारी प्रसाद साह, शोभनी चंद्रपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय लाभगांव जलकौड़ा के प्रधान प्रभारी मोहन चौधरी, खेल शिक्षक शशिकांत, अर्चना कुमारी, रहमान, अभिजीत सहित कई शिक्षकों व अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

