10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंजरी पंचायत के कई वार्डों के चिन्हित जगहों पर पानी टंकी निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश

कैंजरी पंचायत के कई वार्डों के चिन्हित जगहों पर पानी टंकी निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सात निश्चय योजना के तहत हो रहे पानी टंकी के निर्माण पर पोषक क्षेत्र के उपभोक्ता ही प्रश्न चिन्ह खड़ा कर स्थल चयन को कटघरे में ला दिया है. ग्रामीणों की मानें तो उक्त पानी टंकी का निर्माण राम टोला में होना चाहिए था, लेकिन संवेदक विभागीय पदाधिकारी को अपने प्रभाव में लेकर अपने चाहने वालों को फायदा पहुंचाने के नियत से उप मुखिया के दरवाजे के नजदीक ही जलमीनार का निर्माण करा रहे हैं, जबकि शुद्ध पेयजल संकट से जूझ रहे उक्त महादलित टोले में विभाग द्वारा स्थल चिन्हित कर जलमीनार का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था, लेकिन उस जगह को दरकिनार कर दिया गया. इसके कारण महादलित टोले के लोगों में आक्रोश पनप रहा है. वहीं वार्ड नंबर 10 महादलित टोले के दर्जनों ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत पीएचईडी सहित कई अन्य पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. जिस पर विभाग के द्वारा उक्त वार्ड में पानी टंकी निर्माण करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था. पानी टंकी का निर्माण भी कच्छक गति से हो रही है. लोगों ने कहा एक तो कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. वहीं प्राक्कलन के विपरीत भी कार्य करने का आरोप पंचायत के लोगों के द्वारा लगाया गया. बता दें की जिस जगह पर पानी टंकी के लिए जमीन चिन्हित की गयी थी वहां पर टंकी का निर्माण नहीं किया जा रहा है. इस जगह पर वर्तमान में पानी टंकी निर्माण किया जा रहा है उससे महज कुछ ही दूरी पर टंकी बना हुआ है और वहां पर लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल भी रहा है, जबकि उस जगह से लगभग 500 मीटर की दूरी पर राम टोला है . उस जगह की ऊंचाई अधिक है. जहां अभी पानी टंकी निर्माण हो रही है उस जगह से राम टोला में पानी पहुंचाना असंभव लगता है. इसके कारण जरुरतमंद लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. अन्य वार्डों में भी बरती जा रही अनियमितता वही वार्ड नंबर आठ में भी पानी टंकी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गयी थी. टंकी निर्माण करने को लेकर ठेकेदार का चयन भी हो गया, लेकिन उक्त टंकी को संवेदक कहां ले गए कहां बना रहे हैं अभी तक क्षेत्र के लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं वार्ड नंबर 13 में भी संवेदक पानी टंकी निर्माण कर चिन्हित जगह का अनदेखी किए हैं. इसी तरह से कैजरी पंचायत के विभिन्न वार्डों में पानी टंकी निर्माण की जा रही है. जहां संवेदक के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है. वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पानी टंकी निर्माण स्थल पर विभागीय पदाधिकारी जांच करने के लिए नहीं पहुंचते हैं. इस कारण घटिया सामग्री निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है एवं कार्य भी सुस्त गति से चल रही है. पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 सहित कई वार्ड में पानी का टंकी अभी तक नहीं बनाया गया है. इस कारण उपभोक्ताओं को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि किसी न किसी कारण से पानी टंकी को संचालित नहीं की जा रही है. कैंजरी के वार्ड नंबर 11 एंव 7 में जिस पानी टंकी को बनाया गया है उसमें एक दर्जन से कम ही उपभोक्ताओं को पानी नसीब हो रहा है. नाम मात्र के उपभोक्ताओं की संख्या है पानी टंकी का कनेक्शन ही नहीं दिया गया है. कहते हैं जेई पीएचईडी के जेई प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. संबंधित वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel