9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राचीन मां दुर्गा मंदिर धुतौली के प्रांगण में शांति समिति की हुई बैठक

मेला कमेटी द्वारा बताया गया कि मेला में सीसीटीवी लगाया गया है

चौथम. नवरात्र पूजन को लेकर रविवार को घुतौली दुर्गा मेला परिसर में नीरपुर एवं धुतौली पंचायत के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ता की संयुक्त शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में धुतौली दुर्गा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. मेला समिति के सदस्यों ने कहा कि धुतौली पंचायत के धुतौली गांव में कई वर्षों से लगता आ रहा है. जो पुराने रीति रिवाज से आज भी मनाया जा रहा है. मेला कमेटी द्वारा बताया गया कि मेला में सीसीटीवी लगाया गया है. जिससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी. मेला परिसर में सुलभ शौचालय नहीं रहने से होती थी. जिसके बाद मेला परिसर में शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया. आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय मेला के दौरान प्रथम रात देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा. जबकि दो रात लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इधर स्थानीय मुखिया पार्वती कुमारी के निर्देश पर स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा मेला परिसर की साफ-सफाई की गई. साथ ही मेला परिसर में फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर मेला के आयोजक एवं मुख्य सेवक अनंत सिंह, सचिव मनोज प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मंदिर का मुख्य पुजारी आचार्य चंदन पाठक, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, नीरपुर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार, स्थानीय नरेश प्रसाद सिंह, सतीश प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ दीपक कुमार, विनय भारती, विजयकांत ठाकुर, बैजनाथ प्रसाद सिंह, हीरालाल झा, अशोक यादव, मुरारी सिंह, संजय सिंह, शिवनंदन गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel