खगड़िया. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार व अस्पताल रोड में महिनों से जल जमाव है. जलजमाव के कारण आम लोग सहित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि अस्पताल रोड में बीते एक माह से जल जमाव है. अब पानी से दुर्गंध देने लगा है. लोगों को गंदे पानी होकर आना जाना पड़ता है. लोगों ने जिला प्रशासन से जल जमाव के समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

