19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों की सफलता में माता-पिता का है विशेष महत्व – प्राचार्य

राजकीय पोलिटेक्निक खगड़िया में शिक्षकों व अभिभावकों की दो दिवसीय बैठक आयोजित

राजकीय पोलिटेक्निक खगड़िया में शिक्षकों व अभिभावकों की दो दिवसीय बैठक आयोजित पसराहा. शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से शनिवार को पसराहा स्थित राजकीय पोलिटेक्निक खगड़िया में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य खुली बातचीत और सहयोग का माहौल बनाना है, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संबंध मजबूत हो सके. उन्होंने छात्रों की सफलता में माता-पिता के महत्व पर ज़ोर दिया. उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चे की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने और शिक्षकों के साथ मिलकर किसी भी समस्या या चुनौती का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया. संस्थान प्रबंधन ने पेरेंट्स टीचर मीटिंग को विभिन्न शैक्षणिक मामलों पर रचनात्मक चर्चा का माध्यम बनाया. इसमें वर्ग उपस्थिति की जानकारी, अतिरिक्त-शैक्षणिक गतिविधियां, और छात्र सहायता सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. माता-पिता और शिक्षकों के बीच विचारों और दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध बनाने में मदद मिल सके. प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को संस्थान में मिलने वाली सभी सुविधाओं से अवगत कराया. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों को सुबह-शाम बायोमैट्रिक उपस्थिति देनी होती है, जिसका संदेश अभिभावकों के मोबाइल पर जाता है. ताकि अभिभावकों को यह पता चल सके है कि उनका बच्चा छात्रावास में है या बाहर. प्राचार्य ने बताया कि यह बैठक साल में दो बार अभिभावकों के साथ आयोजित की जाती है. मौके पर दीपक कुमार, शांभवी पांडे, खुशी सिंह, सुनील पंजियार, अरविंद दास, बबीता देवी, शत्रुघ्न शर्मा, नरसिंह यादव, नीलू देवी, संजय सिंह, रामकुमार सहित दर्जनों अभिभावकों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel