खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने विभिन्न थाना में पदस्थापित 21 पुलिस पदाधिकारियों (पुअनि व सअनि) को इधर से उधर किया है. एसपी ने इधर से उधर किये गये पुलिस पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए अविलंब संबंधित थाना में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है. ताकि विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके. पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार यादव को अनुसंधान इकाई परबत्ता थाना से अनुसंधान इकाई नगर थाना, पुअनि नीरज कुमार को विधि व्यवस्था इकाई नगर थाना से विधि व्यवस्था इकाई गोगरी थाना, पुअनि प्रकाश कुमार को अनुसंधान इकाई मानसी थाना से अनुसंधान इकाई परबत्ता थाना, पुअनि अंतिमा कुमारी को अनुसंधान इकाई चौथम थाना से अनुसंधान इकाई अलौली थाना, पुअनि पूजा कुमारी को अनुसंधान इकाई मुफ्फसिल थाना से अनुसंधान इकाई चौथम थाना, पुअनि संगीता कुमारी को पुलिस केंद्र से अनुसंधान इकाई मुफ्फसिल थाना, पुअनि मनीष प्रसाद को विधि व्यवस्था इकाई गोगरी थाना से विधि व्यवस्था इकाई नगर थाना, पुअनि कमल सिंह को विधि व्यवस्था इकाई महेशखूंट थाना से अनुसंधान इकाई चौथम थाना, पुअनि अप्पू कुमार को पुलिस केंद्र से अनुसंधान इकाई मानसी थाना, पुअनि विनय कुमार यादव विधि व्यवस्था मड़ैया ओपी से अनुसंधान इकाई महिला थाना, पुअनि धर्मराज पाल को अनुसंधान इकाई मड़ैया थाना से अनुसंधान इकाई नगर थाना, पुअनि सुमेश्वर सिंह को अनुसंधान इकाई भरतखंड थाना से विधि व्यवस्था इकाई बहादुरपुर ओपी, पुअनि मो इस्माइल को विधि व्यवस्था इकाई बहादुरपुर ओपी से अनुसंधान इकाई भरतखंड थाना, पुअनि अभय कुमार तिवारी को पुलिस केंद्र से अनुसंधान इकाई मड़ैया ओपी, पुअनि राम उदय राम को पुलिस केंद्र से अनुसंधान इकाई मड़ैया थाना, पुअनि कारे पासवान को पुलिस केंद्र खगड़िया से अनुसंधान इकाई अनुसूचित जाति जनजाति थाना खगड़िया, सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार को पुलिस केंद्र खगड़िया से थाना लेखक नगर थाना, सअनि अखिलेश कुमार को पुलिस केंद्र खगड़िया से अनुसंधान इकाई पौड़ा थाना, पुअनि सुनील कुमार चौधरी को ईआरवी नगर डॉक्टर राजेन्द्र चौक खगड़िया से गोगरी जमालपुर पोस्ट ऑफिस चौक ईआरवी गोगरी थाना, सअनि मो. इम्तेयाज अहमद अनुसंधान इकाई अनुसूचित जाती जनजाति खगड़िया थाना से गोगरी जमालपुर पोस्ट ऑफिस चौक ईआरवी गोगरी थाना, सअनि चंदन कुमार झा अनुसंधान इकाई पौड़ा थाना से अगुवानी ईआरवी परबत्ता थाना में तबादला किया गया है. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापन स्थान पर योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन से अद्योहस्ताक्षरी को अवगत कराने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है