बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के धरक्का सिंह बासा गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मौत शनिवार को हार्ट अटैक से पीएचसी में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के मुताबिक सकरोहर पंचायत के धरक्का सिंह बासा निवासी 75 वर्षीय बेचेद्र सिंह की तबीयत बिगड़ जाने के कारण परिजनों द्वारा उसे पीएचसी बेलदौर में भर्ती कराया गया. पीएचसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वे खेत से घूम कर घर आए थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आने लगा तो आनन फानन में उन्हें पीएचसी लाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते परिजनों ने बताया कि करीब ढाई बजे दिन में जब गंभीरावस्था में लेकर उन्हें पीएचसी पहुंचे तो कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. जब हालत बिगड़ने लगा तो गार्ड द्वारा डॉक्टर को बुलाया गया. जब डॉक्टर जांच पड़ताल करने लगे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक से वृद्ध की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

