खगड़िया. सदर प्रखंड की उत्तर माड़र पंचायत के मां कात्यायनी मंदिर के समीप बागमती नदी में हो रहे कटाव का जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को जायजा लिया. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने बताया कि कटाव स्थल का जल संसाधन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार, एसी, एक्सक्यूटिव व जेई कपिलदेव यादव ने जायजा लिया है. बताया कि अधिकारी के देखरेख में युद्ध स्तर पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों की सहयोग से कटाव बचाव कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

