13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिद्धि विनायक हॉस्पिटल को भेजा गया नोटिस, वैध कागजात नहीं देने पर होगी कार्रवाई

नाम बदलकर चल रहा हॉस्पिटल

-अवैध ढंग से संचालित किया जा रहा निजी नर्सिंग होम, बिना डिग्री के डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन और इलाज

गोगरी. अनुमंडल मुख्यालय व प्रखंड के महेशखूंट में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की कवायद अब तेज हो गई है. हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला सहित अनुमंडल प्रशासन द्वारा पहले भी कार्रवाई की गई थी. लेकिन बीच में कार्रवाई सुस्त होने के कारण लगातार उठ रहे सवाल के बाद प्रशासन एक बार फिर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसको लेकर प्रभात खबर में मंगलवार को खबर प्रकाशित की गयी थी. महेशखूंट में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप चल रहे अवैध ढंग से सिद्धि विनायक हॉस्पिटल नामक फर्जी नर्सिंग होम की खबर को शीर्षक “ना लाइसेंस ना डिग्री फिर भी गोगरी में धड़ल्ले से चल रहा फर्जी नर्सिंग होम” को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश हरकत में आया. इसको लेकर सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के संचालक को पत्र भेजकर 24 घंटे में वैध रजिस्ट्रेशन के कागजात और वैध डॉक्टर के कागजात को जमा करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं पत्र में यह भी लिखा है कि यदि कागजात जमा नहीं करेंगे तो अस्पताल पर कार्रवाई के साथ सील की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

नाम बदलकर चल रहा हॉस्पिटल

बताया जाता है कि सिद्धि विनायक हॉस्पिटल नामक निजी अस्पताल का पहले बालाजी हॉस्पिटल के नाम से चल रहा था. जिसमें एक गर्भवती की मौत हो गई थी. जिसके बाद नाम बदलकर अब बिना निबंधन के कई माह से सिद्धि विनायक हॉस्पिटल नाम से संचालित हो रही है. इसके संचालक पिछड़े इलाके के मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण कर रहे हैं. वहीं सिद्धि विनायक हॉस्पिटल का संचालन दबंगई से करने की बात सामने आई. इसकी शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंच गया. जिसके बाद सिविल सर्जन ने उक्त कार्रवाई का निर्देश गोगरी के रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश को दिया है. कार्रवाई की जानकारी के बाद से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

कहते हैं प्रभारी

सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के संचालक को कागजात जमा करने को लेकर नोटिस दिया गया है. चौबीस घंटे के अंदर वैध कागजात जमा करना है. अन्यथा कार्रवाई करते हुए सील किया जायेगा. डॉक्टर चंद्रप्रकाश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel