दुर्गा पूजा को लेकर गोगरी थाने में शांति समिति की हुई बैठक गोगरी. दशहरा को लेकर थानाध्यक्ष तरुण कुमार पाण्डेय की अगुवाई में शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में बीडीओ राजाराम पंडित, डीएसपी रमेश कुमार आदि मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में इस बार करीब एक दर्जन जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए सभी पूजा समितियों को सरकार की गाइडलाइन के तहत लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित रूट और तय समय के अनुसार ही करना होगा. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और अग्निरोधी उपकरण लगाना जरूरी है. उन्होंने सभी पूजा समितियों को चेताते हुए कहा कि पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूस में डीजे और द्विअर्थी गीत किसी भी हालत में नहीं बजेगा. ऐसे में जातिसूचक और द्विअर्थी गानों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, मूर्ति विसर्जन, बिजली-पानी की व्यवस्था और ध्वनि नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में द्वितीय थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, करुणेश कुमार मिश्रा, राजकिशोर यादव, सुनील यादव, नासिर इकबाल, गुदर सेठ, फैजान आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

