21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पीयूष, डॉ अमिताभ एवं डॉ ज्योति से जवाब तलब

– फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पीयूष, डॉ अमिताभ एवं डॉ ज्योति से जवाब तलब खगड़िया. जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक रविवार को हुई. बैठक में आवश्यक दवा की सूची, सभी प्रकार की जांच सुविधाएं, सीटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी, पैथोलॉजी, डायलिसिस तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) की उपलब्धता सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन पंचायतों में 1 जनवरी से पूर्व एचडब्लूसी प्रारंभ नहीं किया जाता है. उस संबंधित प्रखंड के बीएचएम के वेतन में कटौती की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अतिरिक्त बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण तीन फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पीयूष, डॉ अमिताभ एवं डॉ. ज्योति से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही फार्मासिस्ट, एएनएम/जीएनएम तथा चिकित्सकों की पोस्टिंग को तर्कसंगत करने का भी आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. ताकि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित निगरानी की जाय. आम जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel