7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता सम्मेलन: एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव के लिए है तैयार

कार्यकर्ता सम्मेलन: एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव के लिए है तैयार

खगड़िया. भाजपा विधानसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन श्यामलाल ट्रस्ट में गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा व संचालन पार्टी के जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, पूर्व विधायक व विधानसभा प्रभारी चंद्रमुखी देवी, प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री नंदू साह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, प्रमोद साह, जितेंद्र यादव, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सलिल यादव, जिला प्रवक्ता ई धर्मेंद्र कुमार, प्रो अरविंद सिंह आदि मौजूद थे. सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को पार्टी के नेताओं ने अंगवस्त्र व फूलमाला से स्वागत किया गया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोगों के बीच जाय.. भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं. पार्टी के विचारों से जोड़ें. ताकि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन को और मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा है कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिद्धांतों की पार्टी है. धारा 370 हटाई और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में भूमिका निभायी. हमने विचारों से समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास केंद्र की मोदी सरकार की देन है. केंद्र सरकार की ओर से कराये गये विकास कार्यों को जनता को जानकारी दें. लोगों को कांग्रेस सरकार के झूठे वादे और असफलता बारे में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा संगठन है. जिसमें अपनी मेहनत और समर्पण से एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार किए जाते हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि सम्मेलन निश्चित रूपेण हमारे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगा. सभी आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर तैयार हैं. हमारा एक-एक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा. हमलोगों का एक ही लक्ष्य है. एनडीए 225 सीट से अधिक पर विजय हासिल करेगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग बिहार का चौमुखी विकास कर रहे हैं. पूर्व विधायक सह विधानसभा प्रभारी चंद्रमुखी देवी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता भाजपा की रीड हैं. आपके जैसे कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय झा, मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, अजय कुमार, नीतीश पटेल, रमेशचंद्र सूर्या, भाजपा नेता विष्णु बजाज, डॉ सुशील गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह, गोपाल चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री विकास साह, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री अभिजीत निगम, पूर्व नगर अध्यक्ष अक्षय सुरी, वाणिज्य मंच जिला संयोजक धर्मवीर जायसवाल, रेणु देवी, नीरा देवी, मनीष चौधरी, अमित कुमार, राहुल कुमार, मुस्कान शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel