गोगरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पकरैल पंचायत के महांत गांव में शनिवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे दो दर्जन से अधिक घर जल गये. बताया जाता है कि 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना जानकारी अग्निशमन टीम को दी. गोगरी और महेशखूंट थाना की दमकल टीम दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि दो लोग झुलस गया.
ग्रामीण ने बताया कि गांव के ही बिसो सिंह के घर खाना बन रहा था, उन्हीं के घर से चिंगारी उठी. बिसो सिंह का घर जलने लगा. देखते ही देखते गांव के बबलू सिंह, राहुल सिंह, मनोहर सिंह, गुलशन सिंह, मिंटू सिंह, लाल सिंह, घीना सिंह, सुधीर सिंह,डब्ल्यू सिंह,बालेश्वर सिंह राजदेव सिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोगों का घर जल गया. अगलगी की सूचना पर जुटे गांव के लोगों ने बोरिंग पंपिंग सेट आदि से आग बुझाने शुरू किया. इसी दौरान दमकल टीम और स्थानीय थाना को भी सूचना दी गयी. अगलगी की घटना में घर में रखा, अनाज कपड़ा, नकद, जेवरात आदि बड़ी संख्या में सामान जल गया. घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी अनीष अंकित ने बताया कि दो दर्जन से अधिक घर जलने का आंकड़ा प्रथम दृष्ट्या मिल रहा है. रिपोर्ट तैयार कर अंचलाधिकारी को सौंपा जाएगा. आग बुझाने के दौरान लक्षमिनियां निवासी मनीष सिंह तथा महांत निवासी अर्जुन सिंह झुलस गये.
आग लगने के बाद अलग-अलग घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट होने लगा. जिससे लोगों के बीच अफरा तफरी होने लगा. एक के बाद एक करके तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.
इधर घटना बाद एसडीओ सुनंदा कुमारी, सीओ दीपक कुमार तत्काल मौके पर पहुंचकर सरकार द्वारा मिलने वाली प्रशासनिक सहायता अग्निपीड़ितों को देने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है