15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग जगहों पर महर्षि मेंहीं अनुयायियों की मासिक सत्संग आयोजित, ध्यानाभ्यास कर सिखाया योग साधना

सत्संग समारोह का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक अनंत शर्मा ने किया.

बेलदौर. प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर महर्षि मेंही संतमत का मासिक अधिवेशन आयोजित की गई. जानकारी के मुताबिक रविवार को नगर पंचायत के बेलदौर स्थित महर्षि मेंही योगाश्रम में साप्ताहिक ध्यानाभ्यास कार्यक्रम के समापन के बाद प्रखंड क्षेत्रीय मासिक सत्संग का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. सत्संग समारोह का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक अनंत शर्मा ने किया. सत्संग में संत स्वामी सत्य पाल बाबा , संतलाल बाबा ,स्वामी तपेश्वर आनंद बाबा ,स्वामी बिहारी बाबा, स्वामी घनश्याम बाबा ,स्वामी नित्यानंद बाबा ,गौतम बाबा आदि मौजूद थे. सत्संग के दौरान उक्त संतो ने मानव जीवन में सत्संग के महत्ता पर प्रकाश डाला. वही पटना से उक्त सत्संग में भाग लेने आए स्वामी संतलाल बाबा ने बताया कि मानव जीवन मे सत्संग का अत्यंत महत्व है. मौके पर सत्संग प्रेमी सोनी शर्मा ,दिवाकर यादव , बीरेंद्र भगत फूलचंद शर्मा ,वकील मंडल ,सतनारायण मंडल, श्री रजक, रामचंद्र यादव , उमेश यादव समेत दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे. वही दूसरी ओर पीरनगरा महर्षि मेंही आश्रम में आयोजित मासिक अधिवेशन में भागलपुर कुप्पाघाट से पहुंचे संत सुबोद बाबा, रामदेव बाबा,विधानंद बाबा एवं नंदन बाबा ने सत्संग प्रेमियों को मोक्ष एवं शांति के लिए नियमित ध्यान योग की सलाह दी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक बृजेश कुमार,रमन कुमार, कृष्ण कुमार,संगम कुमार समेत दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel