बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पार्क में रविवार को बाबा डॉ भीमराव आंबेडकर के भव्य प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बोबिल पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान ने किया. बैठक में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारी, व्यवस्था और जनसहभागिता को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता समेत गणमान्य लोगों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाते उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया. मालूम हो कि बैठक में कई क्रांतिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिनमें प्रमुख रूप से खगड़िया लोजपा (रा) के वरिष्ठ नेता गौतम पासवान, लोजपा की प्रखंड अध्यक्ष अंजू सिंह, बेलदौर प्रखंड के पूर्व प्रमुख विकास पासवान, जुगेश कुमार, समाजसेवी ऋषव कुमार, बीएसपी नेता डॉ. रवि कुमार, विनोद राम, वरुण राम, सीताराम राम, दिघोन के वर्तमान सरपंच कपिलदेव राम, भीम आर्मी के जिला सचिव जयकृष्ण कुमार, प्रभु नारायण चौधरी, नरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

