चौथम. शिक्षकों की सभी समस्याओं के निदान को लेकर मंगलवार को बीआरसी में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के कार्यकारणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं से लेकर अन्य बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें शिक्षकों के स्थानांतरण से लेकर शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी पर भी चर्चा की गयी. शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि अगर शिक्षकों के सभी समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है, तो आगामी एक सितंबर से शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सभी समस्याओं से जिलाध्यक्ष को भी अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही हमारा लक्ष्य है. मौके पर शिक्षक माधव प्रसाद सिंह, अजय कुमार, आशीष कुमार भारती, राकेश कुमार, चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, महेश भारती, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जय प्रकाश ठाकुर, विवेकानंद, अमर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

