बेलदौर. एनएच 107 पर हुए सड़क हादसे के कुछ देर बाद ही सभी घायलों के अचानक एक साथ पीएचसी पहुंचते ही पीएचसी में बुधवार की दोपहर अफरा तफरी का माहौल हो गया. घायलों की सिसकियां व जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य लोगों के भाग दौड़ से पीएचसी में काफी गहमागहमी की स्थिति बनी रही. वहीं बुधवार को पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मासिक शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का जांच कर उचित चिकित्सीय परामर्श एवं दवा दी जा रही थी. इसी क्रम में एनएच 107 बेला नौबाद गांव में बस ट्रक की सीधी टक्कर की खबर अस्पताल प्रशासन को मिली. खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन के सभी कर्मी एवं डाक्टर आपातकालीन कक्ष की ओर दौड़ पड़े. देखते ही देखते अस्पताल घायलों से पट गया एवं बेड कम पड़ने लगे. इलाज के क्रम में ही बस के उपचालक सहित दो यात्रियों की मौत हो गई. अस्पताल एवं पुलिस प्रशासन ने उपचालक एवं घायल यात्रियों की पहचान तो कर ली, लेकिन जिन दो यात्रियों की मौत पीएचसी में हो गई, उनकी पहचान समाचार लेखन तक संभव नहीं हो पायी थी. पीएचसी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां एक घायल की मौत हो जाने की खबर है, जबकि शेष घायल को इलाज कर पीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई. दो अज्ञात लोगों के शव को पोस्टमार्टम के बाद शवदाह गृह में नियमानुसार पहचान के लिए रखे जाने की सूचना है. इस दौरान लोजपा के वरिष्ठ नेता गौतम पासवान एवं दिघौन के पूर्व मुखिया राजो सहनी समेत गणमान्य लोगों ने घायलों के इलाज करवाने एवं पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाकर मुस्तैदी से हरसंभव सहयोग कर मानवता की तस्वीर दिखा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

