13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों ने शिव-पावर्ती की पूजा कर मांगी पति की लंबी आयु

तीज का पर्व भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाने की प्रथा है

गोगरी. हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार को महिलाओं ने विधि विधान के साथ हर्षोल्लास के माहौल में मनाया. दिन भर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम में महिलाएं सज-धज कर तीज की कथा सुनीं और गौरी-शंकर की पूजा अर्चना की. तीज का पर्व भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाने की प्रथा है. भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि मंगलवार के दिन हस्त नक्षत्र के उदया तिथि में तीज की पूजा हुई. इस दिन तृतीया तिथि दोपहर तक है. ऐसे में चौठ चंद्र की पूजा भी आज की शाम में की गयी. सुहागिन अपने पति की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखेंगी. शिव के समान सुयोग्य पति की कामना के लिए कुंवारी कन्यायें भी इस व्रत को विधि विधान से करेंगी. वहीं प्रसिद्ध त्योहार चौठ चंद्र व्रत भी आज मंगलवार की शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रतियों ने पूजा अर्चना की. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के दर्शन से अपयश व कलंक का दोष लगता है. इसी दिन भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्रापमुक्त करके शीतलता एवं सौंदर्य का वरदान दिया था. वहीं हरतालिका तीज के बारे में मान्यता है कि गिरिराज हिमालय की पुत्री पार्वती ने हरितालिका तीज का व्रत किया था. जिस कारण उन्हें भगवान शंकर पति रूप में प्राप्त हुए थी. इसलिए कई क्षेत्रों में कुंवारी कन्या भी तीज का त्योहार मनाती हैं. लेकिन यहां सुहागिन महिलाएं अपनी पति की सलामती एवं मनोकामना पूर्ति के लिए तीज त्योहार मनाती हैं. कहा जाता है कि यह त्योहार मनाने से धन, विवाह, संतानादि भौतिक सुखों में वृद्धि होती है. मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रख कर यह व्रत किया तथा भगवान शिव और माता पार्वती उपासना की. पूजन के समय महिलाएं सोलह श्रृंगार से सजीं थीं. मेंहदी लगाने से लेकर सभी तरह के श्रृंगार महिलाएं की थीं. व्रती दिन और रात को उपवास रखीं. वे दूसरे दिन बुधवार को सुबह पारण करेंगी. शाम में सभी व्रती महिलाएं मंदिरों और घरों में विधि विधान के साथ भोले नाथ और मां पर्वती की पूजा की. इस दौरान माता पार्वती को सौभाग्य की वस्तुएं अर्पित की गयी तथा माता से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना की. मौसम में मिलने वाले सभी फल के साथ पकवान आदि बनाकर उसका भोग लगाया गया. साथ ही बेलपत्र, फूल, धूप, चंदन आदि से पूजा की. सुहागिन व्रती महिलाओं ने तीज व चौठ चंद्र व्रत को लेकर बाजार में सुबह से ही रौनक थी. लोग सुबह से बाजार में फल, मिठाई व पूजन सामग्री आदि की खरीददारी की. जमालपुर बाजार में पिछले कई दिनों से काफी भीड़ भाड़ थी. लेकिन मंगलवार को भी पर्व के दिन भीड़ के कारण दिन भर जाम लगा रहा. पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रण करने में काफी परेशानी हुई. महिलाओं ने बताया कि घर में सुख, शांति और समृद्धि के साथ-साथ पति के लंबी उम्र की कामना के लिए तीज व्रत कर रही हैं. सुषमा गुप्ता ने बताया कि शादी के बाद से ही वे इस त्योहार को कर रही हैं. दूसरे दिन पारण के साथ व्रत पूर्ण होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel