11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेडमास्टरों की मासिक बैठक में दिए गए कई निर्देश

बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने किया

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को शिक्षकों की मासिक बैठक (गुरु गोष्ठी) का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने किया. गुरु गोष्ठी नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभार के बाद पहले गुरु गोष्ठी थी. इस गुरु गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से अध्यापक उपस्थित हुए थे. गुरु गोष्ठी में मुख्य रूप से अध्यापकों से परिचय पात्र के उपरांत, अध्यापकों को 9ः30 बजे तक विद्यालय संचालक सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. वहीं कक्षा एवं विद्यालय क्लासरूम परिसर को पूरी तरह साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए. तथा विद्यालय रूटीन चार्ट अपडेट के अलावा विद्यालय क्लासरूम सहित परिसर आदि में बिजली बत्ती सुदृढ़ रखने के हिदायत दिए गए. वही ई-शिक्षाकोष पर अटेंडेंस को लेकर भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मार्गदर्शन करते हुए अध्यापकों कहा गया कि विद्यालय अटेंडेंस टाइम में नेटवर्क या किसी भी गड़बड़ी के कारण शिक्षक अध्यापक विद्यालय प्रांगण में अपना तस्वीर लेकर अध्यापक के संज्ञान में दे सकते हैं. बैठक में अध्यापक श्यामल किशोर राकेश कुमार, बालकृष्ण कुमार, सुशील कुमार, मुकेश चंद्रा, मधु कुमार आदि दर्जनों अध्यापक मौके पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel