बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आइटी भवन में मंगलवार को विभागवार जनसमस्याओं की सुनवाई को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर जमीन विवाद, जन वितरण, पेंशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना संबंधित आवेदन आये. सीओ के कार्यालय में जमीन विवाद संबंधित तीन आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं बीडीओ सतीश कुमार ने दो मामले का निष्पादन किया. इस दौरान नगर पंचायत के स्थानीय शेर वासा निवासी कपिलदेव यादव की पत्नी मंजु देवी व पचौत पंचायत के फतुली मंडल की पत्नी पूनम देवी ने कहा कि हमलोगों को एक वर्षों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत लाभ नहीं मिल रहा है. ई किसान भवन का चक्कर लगाते लगाते थक गये. बीडीओ ने कहा कि आवेदकों की शिकायतों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा. मौके पर सीओ अमित कुमार, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

