11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगरानी की टीम ने हल्का कर्मचारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में हल्का कर्मचारी ने मांगी थी रिश्वत

जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में हल्का कर्मचारी ने मांगी थी रिश्वत खगड़िया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को हल्का कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अलौली अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरफ्तार हल्का कर्मचारी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 69/25 दर्ज किया गया है. बताया कि आरोपित हल्का कर्मचारी से पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय निगरानी भागलपुर में उपस्थित किया जायेगा. डीएसपी ने बताया कि खगड़िया से धीमा गांव जाने वाली सड़क हेलनाधार पुल के उत्तरी छोर से हल्का कर्मचारी को रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. बताया कि मोरकाही थाना क्षेत्र के आनंदपुर मारण पंचायत के सहोरबा गांव निवासी मदन साह के पुत्र गुड्डू कुमार ने हल्का कर्मचारी के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत में राजस्व कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह द्वारा जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग का आरोप लगाया था. निगरानी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान आरोपित हल्का कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. रिश्वत मांगने का आरोप सही पाये जाने पर कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel