10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्थक रंजन के आइपीएल में चयन पर युवा शक्ति नेताओं ने जतायी खुशी

सार्थक रंजन के आइपीएल में चयन पर युवा शक्ति नेताओं ने जतायी खुशी

खगड़िया. आइपीएल जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेट मंच पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के पुत्र सार्थक रंजन के चयन से युवा वर्ग में उत्साह और गर्व का माहौल है. आइपीएल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा 30 लाख रुपये में सार्थक रंजन को खरीदे जाने पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव कृष्णा नंद यादव, प्रदेश सचिव नीलेश यादव, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सार्थक रंजन की यह उपलब्धि केवल एक खिलाड़ी की सफलता नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. यह साबित करता है कि यदि प्रतिभा, मेहनत और सही मार्गदर्शन मिले तो बिहार का युवा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है. सार्थक रंजन ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है. सार्थक रंजन की सफलता उसी सकारात्मक वातावरण और प्रेरणा का परिणाम है. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि पप्पू यादव न केवल एक जनप्रिय सांसद हैं बल्कि वे युवाओं के मार्गदर्शक भी हैं. सार्थक रंजन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब परिवार और समाज में सकारात्मक सोच होती है तो उसका असर आने वाली पीढ़ियों पर अवश्य पड़ता है. वहीं युवा शक्ति नेता जवाहर यादव, कवि रंजन कुमार, जयशंकर सुमन, ग्रीस रंजन यादव, झलेंद्र यादव, नीरज कुमार, इंकू सिंह, देवराज आनंद, दारा सिंह, रूपेश कुमार, मनीष सम्राट ने केकेआर प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि सार्थक रंजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपनी टीम का नाम रोशन करेंगे, बल्कि बिहार और देश का गौरव भी बढ़ाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel