बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा पुल से कोसी नदी में एक अधेड़ के छलांग लगाकर लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इससे इलाके में सनसनी मची हुई है. घटना के संबंध में लोगों के बीच चर्चाएं गरम है कि बेला नोवाद पंचायत के मुरासी भरना गांव निवासी परमानंद सिंह अपने बेटे रविश कुमार के साथ मंगलवार की शाम इलाज कराने के लिए सोनवर्षा जा रहे थे. इसी दौरान जब वे उसराहा पुल के बीच पहुंचे, तो परमानंद सिंह ने अचानक अपने बेटे से बाइक रोकने को कहा और बोले मुझे पानी चाहिए. वही बेटे रविश ने उन्हें समझाया कि पुल पार करके पानी पी लिजियेगा. लेकिन उन्होंने तत्काल पुल पर ही बाइक रोककर अपने पुत्र को पानी लेकर आने की बात कही. वहीं पिता को पुल पर उतारकर पुत्र रविश समीप ही उसराहा चौक पानी लेने चला गया, लेकिन जब रविश पानी लेकर वापस लौटा, तो उनके पिता गायब थे. इसके बाद पुत्र रविश कुमार अपने पिता को आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्हें आशंका हुई कि उनके पिता ने उसराहा नदी में छलांग लगा दी है. जब घटना आग कि तरह फेल गयी तो स्थानीय प्रशासन तत्काल हरकत में आयी. घटना की सूचना पर बुधवार को एसडीआरएफ की टीम उक्तस्थल पहुंचकर कोसी नदी में रेस्क्यू करते उनकी तलाश में जुटी रही. लेकिन समाचार प्रेषण तक उनका कोई सुराग नहीं मिलने की खबर है इससे पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

