7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अति-पिछड़ों के रहनुमा लालू प्रसाद ने वंचित समाज को दिया ताकत: जिलाध्यक्ष

अति-पिछड़ों के रहनुमा लालू प्रसाद ने वंचित समाज को दिया ताकत: जिलाध्यक्ष

खगड़िया. तीन मई को पटना में आयोजित होने वाली अति-पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को बलुआही स्थित राजद कार्यालय में अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक भारतभूषण मंडल, जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने भाग लिया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाज को महात्मा ज्योतिबा फुले, जुब्बा सहनी, रामफल मंडल, जननायक कर्पूरी ठाकुर, धनिकलाल मंडल, अब्दुल कयूम अंसारी जैसे महान विभूतियों ने नेतृत्व प्रदान किया. देश तथा समाज के बीच क्रांतिकारी परिवर्तन में उनका योगदान रहा. उनसे हमें पहचान मिली. आजादी के बाद अति-पिछड़ों के बीच राजनीतिक चेतना जागृत हुयी. अति-पिछड़ों के रहनुमा लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने से वंचित समाज को ये एहसास हुआ कि उनके बीच का और उनके प्रति हमदर्दी रखने वाला कोई है तो वह लालू प्रसाद यादव हैं. विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि बहुजन हितों के बात करने वाले लालू प्रसाद यादव ने अति-पिछड़ों, दलित शोषित पीड़ित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया के समाजवाद एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार शिक्षित बनो,संगठित हो, संघर्ष करो के सूत्र वाक्य को पकड़ा. ताकि बहुजनों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले और आगे बढ़े. प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की सोच का अनुसरण करते हुए शोषित वंचितों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि 03 मई 2025 को पटना के मिलर हाईस्कूल में होने वाली अति-पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में जिले से अधिक संख्या में अति-पिछड़ा वर्ग के लोग शामिल होंगे. लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनते ही अति-पिछड़ा समाज को रोजगार से जोड़ने के लिए गंगा के मैदानी इलाकों में मछली पालन, नौका चालन जैसे आजीविका को मजबूती प्रदान करने के लिए 1991 में कानून बनाकर सूबे में जलकर का सरकारी टैक्स समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किये. मौके पर प्रदेश महासचिव शंभू सहनी, नरेश सहनी, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, गोगरी नगर सभापति रंजीता निषाद, जिला उपाध्यक्ष नरेश बादल, कैलाशचन्द्र यादव, प्रमोद यादव, प्रकाश राम, कुमारी बेबिरानी, वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, कार्यकारी नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, रोहित कुमार, संजय यादव, सुनील चौरसिया, अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel