आईएमए देहरादून के पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन किया गया प्रदान परबत्ता. एक पिता, जो सेना में लेफ्टिनेंट हैं, उस समय और गर्व महसूस हुआ जब उनका बेटा आईएमए देहरादून के पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्रदान किया गया. उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है. परबत्ता प्रखंड के भरसो गांव निवासी भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट ललन कुमार राय व कुंदन देवी के पुत्र अमन कुमार राय लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया. 13 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड संपन्न हुआ. भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) हुई. जहां थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण किया और पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी दी. इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया. समारोह में गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन की झलक देखने को मिली. उसके बाद अमन कुमार राय के पिता एवं माता ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर बेटे के हौसले को बढ़ाया. बताते चलें कि अमन कुमार राय 2022 में आर्मी टीईएस 46 (टेक्निकल एंट्री स्कीम) परीक्षा में 8 वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था. अमन सैनिक स्कूल नालंदा के छात्र रह चुके थे. उन्होंने 4 साल का कठिन प्रशिक्षण एमसीटी महू एवं भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस सफलता पर परिजन सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है. लेफ्टिनेंट अमन कुमार राय के पिता ललन कुमार राय 31 दिसंबर को लेफ्टिनेंट पद से सेवानिवृत हो रहे हैं. ग्रामीण रामानुज चौधरी अशोक चौधरी, रीतेश चौधरी, अरविंद कुमार, सुधाकर चौधरी, सुभाष राय, गौतम कुमार, पंकज कुमार पोद्दार , गौरव कुमार आदि ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भरसो गांव ही नहीं खगड़िया जिले के लिए गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

